logo

Dumka : इस महाशिवरात्रि बासुकीनाथ धाम में नहीं निकलेगी शिव-बारात, उपायुक्त ने बैठक में लिया निर्णय

basukinath.jpg

दुमका: 

दुमका के विश्वप्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में इस महाशिवरात्रि शिव-बारात नहीं निकाली जाएगी। महाशिवरात्री की तैयारियों को लेकर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बासुकीनाथ मंदिर प्रांगण में मौजूद सभागार में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों, पंडा धर्मरक्षणि सभा के सदस्यों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में ये फैसला किया गया। 

परंपरा के मुताबिक मनेगी महाशिवरात्रि
बैठक में फैसला किया गया है कि कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक बाबा बासुकीनाथ धाम में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि परंपरा के मुताबिक महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में भव्य साज-सज्जा होगी। अधिकारियों को व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है। मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। 

सोशल मीडिया पर होगा सीधा प्रसारण
उपायुक्त ने जानकारी दी है कि महाशिवरात्रि के आयोजन का सीधा प्रसारण दुमका एडमिनिस्ट्रेशन के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जा सकेगा। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर समाप्ति की ओर है लेकिन एहतियातन इस बार महाशिवरात्रि में शिव-बारात नहीं निकालने का फैसला किया गया है।