logo

शिबू सोरेन के लोकपाल केस मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में अब एक सितंबर को होगी 

333.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से संबंधित लोकपाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस सुनवाई में शिबू सोरेन की ओर से उनके एडवोकेट ने लंबी बहस की। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए एक सितंबर की तारीख निश्चित की है। पहले की सुनवाई में अदालत ने डीए यानी आय से अधिक संपत के मामले में शिबू सोरेन के विरुद्ध लोकपाल के सामने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। जिसे कोर्ट ने अब एक सितंबर तक टाल दिया है। 

इस आधार पर दी गयी है सीबीआई को चुनौती 
गौरतलब है कि शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र की बुनियाद पर सीबीआई को प्रारंभिक जांच की कार्यवाही और आदेश को चुनौती दी है। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद के कोर्ट में शिबू सोरेन की याचिका पर सुनवाई की गयी। दूसरी तरफ शिबू सोरेन की ओर से देश के वरिष्ठ एडवोकेट कपिल सिब्बल और एडवोकेट प्रज्ञा सिंह बघेल दलीलें दे रहे थे। लोकपाल की ओर से SGI (सॉलिसिटर जेनरल ऑफ इण्डिया) तुषार मेहता बहस कर रहे थे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N