logo

lohardaga : सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन में गड़ा मिला हथियार, नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी

weapon.jpg

लोहरदगाः 
लोहरदगा और लातेहार के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों को पकड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। इसी क्रम में  शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों को नक्सली संगठन के 20 अत्याधुनिक हथियार मिले हैं।


ये हथियार मिले हैं 
इन हथियारों को लोहरदगा जिले के हरकट्ठा जंगल से बरामद किया गया है। नक्सलियों ने इन हथियारों को जमीन के अंदर गाड़ दिया था। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई किया और हथियारों को बरामद कर लिया है। इन हथियारों में एलएमजी, इंसास. सेमी ऑटोमेटिक राइफल सहित कई अत्याधुनिक हथियार शामिल हैं।


बालक गंझू गिरफ्तार 
बता दें कि इसी अभियान के दौरान पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली बालक गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। बालक को लातेहार से गिरफ्तार किया गया है। बता दें हाल ही खबर आई थी कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बालक गंझू को मार गिराया है लेकिन जब शव की पहचान करने के लिए परिजनों को बुलाया गया तो परिजनों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया था कि बालक गंझू जीवित है और अब उसके गिरफ्तारी की खबर आ रही है।