logo

चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्चे को जन्म; रेलवे ने ऐसे की मदद 

birth_in_train_.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजधानी रांची आ रही सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (13426) में सफर कर रही एक गर्भवती महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। महिला अपने पति पंकज कुमार के साथ उधना सूरत से रांची की यात्रा कर रही थी। मंगलवार को जब ट्रेन राउरकेला स्टेशन पार कर चुकी थी, तभी महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इस पर उसने और उसके पति ने तुरंत रेलवे से मदद मांगी। रांची रेल मंडल को सूचना मिलने के बाद महिला को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने की तैयारी शुरू कर दी गई।

हटिया स्टेशन तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर
महिला को जल्दी से जल्दी चिकित्सा सुविधा मिल सके, इसके लिए रेलवे ने गोविंदपुर रोड स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम भेजी। साथ ही, ट्रेन को बिना रुके हटिया स्टेशन तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। हटिया स्टेशन पहुंचने पर रेलवे अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनीष वर्मा और उनकी टीम ने महिला और नवजात का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हटिया अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं। 

यात्रियों ने रेलवे की सराहना की
ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने रेलवे की तेज कार्रवाई की तारीफ की। यात्रियों ने बताया कि जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा हुई, तो साथी यात्रियों ने उसकी मदद की और तुरंत रेल प्रशासन को सूचित किया। रेलवे ने भी तुरंत प्रतिक्रिया देकर महिला को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई। दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि महिला को समय पर चिकित्सा सुविधा दी गई और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। रेलवे की इस त्वरित पहल से एक नया जीवन सुरक्षित हो सका।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Indian Railways Child Birth Train