द फॉलोअप डेस्कः
रांची यूनिवर्सिटी समेत राज्य के 10 विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। यह रोक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने लगाई है। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक रामनिवास यादव ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेज दिया है। पत्र में कहा है कि रांची यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। इसमें झारखंड के अभ्यर्थियों का समुचित अनुपात में नहीं है। सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से जानकारी मिली है कि नियुक्ति में कुछ बिंदुओं पर आपत्तियां दिख रही हैं।
इधर, रांची यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एक पद के लिए पांच अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। रांची यूनिवर्सिटी में 25 विषयों में 298 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसमें 178 अनारक्षित और 120 पद आरक्षित हैं। विवि के आंकड़ों के अनुसार कुल 1490 अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, जिसमें झारखंड के 1115 अभ्यर्थी हैं। वहीं 375 अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के हैं। यानि लगभग 75 प्रतिशत झारखंड के हैं। हिंदी विषय में ओपन सीटों में सबसे अधिक राज्य के बाहर के अभ्यर्थी हैं।