logo

सरहुल 2022 : कल सरहुल जुलूस के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, इन रूटों में किया गया है बदलाव

sarhul_20221.jpg

रांची: 
सरहुल शोभायात्रा को लेकर 4 मार्च को रांची की यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। कल सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।  ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी कर दिया है। भारी वाहनों को रिंग रोड और खेलगांव होते हुए शहर के बाहर से ही निकलने की व्यवस्था की गयी है। शहर की कई अंदरूनी सड़कों पर नो इंट्री लगायी जायेगी। यह व्यवस्था निजी वाहनों के लिए की गयी है, जो दोपहर 1:00 बजे से जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगा। 

 

शहर के अंदर ये इन रूटों पर होगी वाहनों की नो इंट्री

एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक और शहीद चौक जानेवाली सड़क

सर्कुलर रोड से आनेवाले वाहन जेल चौक तक ही जा सकेंगे

जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक व रेडियम चौक तक

पुराना नगर निगम कार्यालय मार्ग से कमिश्नर चौक तक

अपर बाजार से शहीद चौक तक

चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक तक

थड़पकना से वाले रास्ते में भी नो इंट्री

पुरुलिया रोड से सर्जना चौक तक

विष्णु सिनेमा मार्ग से मेड रोड की तरफ आनेवाली सड़क

पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की तरफ आनेवाली सड़क

चर्च रोड से मेन रोड की तरफ जानेवाली सड़क

वूल हाउस के पास मेन रोड की तरफ वाहनों की नो इंट्री

पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ

राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज व सुजाता चौक की तरफ

पटले चौक से मुंडा चौक

बहु बाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक
जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक तक

 

ये होगा भारी वाहनों का रूट
लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा से पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग आने-जानेवाले भारी वाहन तिलता चौक से रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी होकर चलेंगी। 

खूंटी से हजारीबाग के बीच गाड़ियां रिंग रोड होते हुए रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, खेलगांव, बूटी मोड़ होते चलेंगी। 

जमशेदपुर से हजारीबाग के बीच चलनेवाली गाड़ियां नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, खेलगांव और बूटी मोड़ होकर आना-जाना करेंगी।

गुमला रोड, लोहरदगा रोड और खूंटी रोड से जमशेदपुर के बीच चलनेवाली बड़ी गाड़ियां रिंग रोड सिठियो होकर आना-जाना करेंगी।