logo

मिड डे मील घोटाले के आरोपी संजय तिवारी ने  ईडी कोर्ट में दाखिल किया डिस्चार्ज याचिका, अगली सुनवाई सोमवार को

ADALAT1.jpg

द फॉलोअप डेस्क   

मिड डे मील के खाते से 100 करोड़ रुपये के फर्जी हस्तांतरण से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी भानु कंस्ट्रक्शन के संचालक संजय तिवारी की ओर से ईडी कोर्ट में डिस्चार्ज याचिका दाखिलकी गई। वहीं, इस मामले पर अगली सुनवाई सोमवार को होगी। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने संजय तिवारी के आरोप गठन पर सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तिथि तय की है।

यह भी पढ़ें: ED ने किया खुलासा, विष्णु अग्रवाल ने चेशायर होम रोड की जमीन पर फर्जीवाड़ा से जमाया है कब्जा

31 मार्च को ईडी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था

मिड डे मील घोटाले के आरोपी संजय तिवारी के खिलाफ 31 मार्च को ईडी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिसके बाद संजय फरार हो गया। वहीं, संजय के फरार होने के बाद इडी ने उसके घर और संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। लेकिन, अपनी गिरफ्तारी और मामले के और संगीन होने के डर से संजय ने ईडी की विशेष अदालत में 3 अप्रैल को सरेंडर किया था। संजय कुमार तिवारी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोर्ट में 25 मार्च को सरेंडर करना था। लेकिन, उसने सरेंडर से बचने के लिए कोविड-19 की गलत जानकारी ईडी कोर्ट को दी। इसके बाद से वह फरार हो गया था। जिसके बाद ईडी ने संजय की गिरफ्तारी के लिए ईडी कोर्ट से वारंट हासिल किया था। जिसके बाद ईडी उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान ईडी की टीम ने उसके रांची के अरगोड़ा स्थित आवास पर छापेमारी भी की थी। वहीं,  इस मामले के आरोपी संजय तिवारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT