logo

गैस लेना है, कहकर गाड़ी रुकवाई, फिर हथियार दिखाकर लूट लिए 46 हजार

kela_bagan.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पिठौरिया थाना अंतर्गत केला बागान के पास लूटपाट की घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक दो अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने गैस एंजेंसी स्टॉप (आलम इंडेन ग्रामीण वितरण पिठौरिया) के कर्मचारियों से हथियार के बल पर लगभग 46 हजार रुपए की लूट लिए हैं। बताया जा रहा है कि गैस एजेंसी के कर्मचारी गैस सिलेंडर सप्लाई करके लौट रहे थे, उसी वक्त रास्ते में अपराधियों ने उनको रोका और कहा हमें भी सिलेंडर चाहिए। इतने में कर्मचारियों ने कहा कि अभी सिलेंडर खत्म है कल सुबह ले लीजिएगा। इसके बाद अपराधियों ने ड्राइवर से नंबर मांगा, वह नंबर दे ही रहा था कि तब तक दूसरे अपराधी ने हथियार निकाला और धमकाकर कहने लगा कि जितना कैश है निकालो।

 

कर्मचारियों ने डर से सारे पैसे उन अपराधियों को दे दिए। बताया जा रहा है कि पैसे लूटकर अपराधी तुरंत वहां से  फरार हो गये। पिथोरिया पुलिस को सूचना दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि जिस जगह पर लूट हुई है वह सुनसान जगह है, वहां लोगों को कम आवागमन होता है। इसी का फायदा उठाकर यह कांड किया गया। घटना बुधवार की शाम 7 बजे के आस-पास की है। जिसके साथ यह घटना घटी है उनमें अमित कुमार और सरफराज मंसूरी शामिल है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N