logo

पलामू में सड़क हादसा, टेम्पो पलटने से महिला की मौके पर मौत 

accident19.jpeg

डाल्टगंज 
पाटन में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गए। यह दुर्घटना पाटन प्रखंड में हुई, जहां अनियंत्रित होकर एक टेम्पो पलट गया। हादसे में पूर्वडीहा गांव की 40 वर्षीय कुंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पोल निवासी 71 वर्षीय राजकुमार सिंह घायल हो गए।
घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदनीनगर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर भेज दिया। पुलिस ने टेम्पो को भी जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest