द फॉलोअप डेस्क
रांची जिले में 26 फरवरी 2025 को होने वाले महाशिवरात्रि त्योहार की तैयारियों को लेकर आज 5 फरवरी 2025 को जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के साथ बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में हुई इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंदिर विकास समिति के सदस्य भी मौजूद थे।
बैठक में महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में पूजा, मंदिर का उद्घाटन, भक्तों का मंदिर में प्रवेश-निकास, सजावट, और बिजली व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा, श्रद्धालुओं के जलाभिषेक को सुगम बनाने के लिए गर्भ गृह में विशेष इंतजाम किए जाने की बात कही गई। जिला दंडाधिकारी ने मंदिर समिति से इस कार्य के लिए विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया। साथ ही, शिव बारात की झांकी, रूट, मंच निर्माण और कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात के रूट पर साफ-सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण और अन्य व्यवस्थाओं पर भी विचार किया गया। मंजूनाथ भजंत्री ने शिव बारात में उपयोग होने वाले वाहनों और चालकों की जांच करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाले खर्च के अनुमानों पर भी समिति ने सहमति दी।