logo

रांची जिला में माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी पूरी, डीसी ने कदाचार मुक्त परीक्षा के दिए निर्देश

्ममममममममममममम.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज 5 फरवरी 2025 को समाहरणालय ब्लॉक-बी स्थित सभागार में माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परीक्षाओं के शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त आयोजन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी केंद्राधीक्षकों को यह निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी कदाचार नहीं करें, और अगर ऐसा पाया गया, तो परीक्षा संचालन नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई। माध्यमिक परीक्षा पहली पाली में प्रातः 9:45 बजे से 1:00 बजे तक होगी, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा दूसरी पाली में अपराह्न 2:00 बजे से 5:15 बजे तक चलेगी। रांची जिला में कुल 102 माध्यमिक परीक्षा केंद्रों पर 35,213 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जबकि 57 इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों पर 38,497 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने केंद्राधीक्षकों के सवालों का जवाब दिया और कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

Tags - RANCHI DC MANJUNATH BHAJANTRI MATRIC EXAM INTERMEDIATE EXAM JAC BOARD JHARKHAND NEWS JHARKHAND TOP NEWS