logo

रांची पुलिस ने सुपरवाइजर गंगाधर राव हत्याकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

RANCHIPOLICEE.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

रांची पुलिस ने तमाड़ थाना क्षेत्र में हुई एक हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर घटना की पूरी जानकरी दी। ग्रामीण एसपी ने बताया कि मधुकम प्लांट के सुपरवाइजर की हत्या की गई थी। सुपरवाइजर गंगाधर राव की हत्या 7 दिसंबर कर दी गई थी। हत्या के बाद को शव को कुएं से बरामद किया गया था। बता दें कि गंगाधर राव पिछले वर्ष 7 दिसंबर से लापता थे। 

ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी में टेक्निकल सेल की मदद ली। गिरफ्तार आरोपियों में विवेक सिंह मुंडा, बिजय लोहार और सचिन मुंडा शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गंगाधर राव की हत्या पैसे लूटने के विवाद में की गई थी। अपराधियों ने हत्या के बाद मृतक के ATM से डेढ़ लाख रुपये निकाले थे। इसके बाद, उन्होंने मृतक के भाई से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने के लिए मैसेज भेजे थे। इस घटना के खुलासे से यह स्पष्ट हुआ कि अपराधियों ने पूरी वारदात को बहुत योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। पुलिस की ओर से आगे की जांच जारी है।

Tags - ranchi police ranchi police news rural sp sumit agarwal hindi crime news crime news ranchi crime latest news