logo

राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, RSS ने हरिद्वार में दर्ज करवाया मानहानि का मुकदमा

RAHUL12.jpg

द फॉलोअप डेस्क

कांग्रेस के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का एक और मामला दर्ज किया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार कोर्ट में आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौररिया की शिकायत पर अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने मामला दर्ज कराया है। वहीं, मामले पर 12 अप्रैल को सुनवाई होगी। बताया गया है कि इस साल जनवरी में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा के अंबाला में आरएसएस  पर की गई टिप्पणी को लेकर संघ कार्यकर्ता ने केस दर्ज कराया है। अंबाला में राहुल ने संघ की तुलना कौरवों से करते हुए संघ और बीजेपी पर हमला किया था।   

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब घर-घर जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, पार्टी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाएंगे

12 अप्रैल को होगी सुनवाई

दरअसल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने मोदी सरनेम मामले को लेकर राहुल के खिलाफ मानहानि मामले में पटना के MP/MLA कोर्ट मामला दर्ज कराया है। मामले की अगली सुनवाई  12 अप्रैल को होनी है। जिसमें राहुल गांधी को पेश होने का निर्देश दिया गया है। इधर, संघ के खिलाफ की गई राहुल की टिप्पणी को लेकर शनिवार को एक और मानहानि का केस दर्ज किया गया है। यह केस आरएसए कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने हरिद्वार में किया है। वहीं, इस  मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को उत्तराखंड के हरिद्वार कोर्ट में होगी।

संघ को कहा था  21वीं सदी के कौरव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ये बयान दिया था। 9 जनवरी को राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत हरियाणा के अंबाला में थे।  जहां राहुल एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने 21वीं सदी के कौरवों का जिक्र करते हुए संघ पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि वे खाकी हाफ पैंट पहनते हैं, हाथ में लाठी लिए होते हैं और शाखा लगाते हैं। भारत के 2-3 अमीर लोग इनके साथ खड़े होते हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT