logo

रिम्स के निजी एम्बुलेंस चालकों ने किया हड़ताल का एलान,  उपाधीक्षक पर लगाए यह आरोप 

WhatsApp_Image_2023-07-06_at_6_36_09_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रिम्स (RIMS) प्रबंधन द्वारा निजी एम्बुलेंस चालकों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. अगर यह सब ऐसा ही चलता रहा तो सभी चालक उग्र आंदोलन करेंगे। यह बातें रिम्स में निजी एम्बुलेंस चालकों द्वारा कही गई है. दरअसल चालकों ने रिम्स के उपाधीक्षक पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है की उपाधीक्षक डॉ लेफ्टिनेंट शैलेश त्रिपाठी ने उनमे से एक चालाक को गालियां दी है. इसी बात को लेकर आक्रोशित अन्य चालकों ने गुरुवार से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. हालांकि हड़ताड़ की खबर से मरीजों और उनके परिजनों में चिंता बनी हुई है. गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N