logo

बैद्यनाथ धाम, देवघर, जसीडीह और बासुकीनाथ में श्रावणी मेले की तैयारी शुरू, रेलवे देगी ये सुविधाएं 

DEOGHAR4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
 
बैद्यनाथ धाम, देवघर, जसीडीह और बासुकीनाथ में श्रावणी मेले की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है। इसके तहत पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने इन स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों के लिए आश्रय स्थल में वृद्धि की है। तीर्थयात्रियों की तादाद को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए स्थल को पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा दिया गया है। श्रावणी मेले में तैनात होने वाले रेलवे कर्मियों के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है। वेटिंग रूम सहित विभिन्न रेलवे परिसर में अब तीर्थयात्रियों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इसके अलावा स्टेशनों पर सभी उपलब्ध अप्रयुक्त कमरों को खोला जाएगा। 

अतिरिक्त आश्रय स्थल बनाये गये

कांवड़ियों के लिए स्टेशनों पर लगभग 49,000 वर्ग फुट पंडाल क्षेत्र में अतिरिक्त आश्रय स्थल बनाये गये हैं। इससे व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। यह सुनिश्चित होगा कि सभी तीर्थयात्रियों को पर्याप्त जगह मिल सके। श्रावणी मेले के दौरान जसीडीह और बैद्यनाथ धाम में विश्राम कक्ष और शयनगृह भी उपलब्ध रहेंगे।


 

Tags - Shravani MelaRailways DEOGHARJharkhand News