द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा में एक विधवा महिला ने एक शादीशुदा युवक पर नौकरी और शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला ने बताया है कि संदीप नाम के युवक ने पहले फेसबुक पर लक्ष्मी कुमारी बनकर उससे दोस्ती की। फिर नौकरी का लालच देकर बुलाया और होटल में शारीरिक संबंध बनाए। शादी का वादा करके बार-बार संबंध बनाता रहा। आखिरकार अप्रैल 2024 में महिला के अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दो बच्चों के भविष्य को देखते हुए नौकरी के लिए गया पहुंचीं
मामला 2017 से शुरू हुआ जब महिला के पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पति की मौत के कुछ समय बाद, महिला को फेसबुक पर लक्ष्मी कुमारी नाम के एक प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। महिला ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और दोनों में बातचीत होने लगी। कुछ महीनों बाद, लक्ष्मी कुमारी ने अपने भाई के माध्यम से गया में नौकरी दिलाने का प्रस्ताव रखा। अपने दो बच्चों के भविष्य को देखते हुए, महिला नौकरी के लिए गया चली गई।
गया पहुंचने पर महिला की मुलाकात संदीप नाम के युवक से हुई। संदीप ने बताया कि वही लक्ष्मी कुमारी बनकर महिला से बात करता था। महिला का आरोप है कि संदीप ने नौकरी और शादी का प्रलोभन देकर गया स्टेशन के पास एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब भी महिला शादी की बात करती, संदीप टालमटोल करता रहा। यह सिलसिला कई महीनों तक चला। अप्रैल 2024 में संदीप ने धोखे से बनाए गए महिला के अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। इससे महिला को बहुत शर्मिंदगी और मानसिक परेशानी हुई। महिला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।