logo

साइबर अपराधी को पकड़ने के दौरान पुलिस जवान बराकर नदी में डूबा, दूसरे दिन भी खोजबीन जारी

barakar2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
धनबाद  टुंडी के मधुरसा-सोनाद स्थित बराकर नदी के किनारे साइबर अपराधी को दौड़ाकर पकड़ने के दौरान आरक्षी संदीप कुमार मंडल बुधवार की दोपहर बराकर नदी पार करने के दौरान डूब गये। बताया जा रहा है कि साइबर डीएसपी सुमित लकड़ा टीम के साथ टुंडी बराकर नदी के किनारे स्थित मधुरसा गांव में साइबर अपराधी के तलाश में पहुंची थी। गांव के नजदीक बड़ाकर नदी के किनारे एक जगह में चार पांच युवक मोबाइल लेकर कुछ कर रहे थे। इसी क्रम में पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। साइबर पुलिस की टीम भी युवकों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास करने लगे। 


अपराधी भागने के क्रम में कूद गया 
भागने के क्रम में एक युवक अपने आप को घिरता देख बराकर नदी में कूद गया और तैरकर नदी के दूसरी ओर जाने लगा लगा। पुलिस टीम से भी एक आरक्षी संदीप मंडल नदी में तैर कर भाग रहे युवक के पीछे वह भी नदी में उतर गया। इसी क्रम में संदीप कुमार मंडल का पैर लड़खड़ाया और वह पानी में गिर गया इसके बाद किसी ने उसे पानी से उठते हुए नहीं देखा। काफी खोजबीन के बाद आज शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक भी डूबे जवान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अब भी खोजबीन जारी है। नदी में डूबने वाले जवान बोकारो के रहने वाले हैं।