logo

नाले में बह रहे थे 500 के नोट के ढेर, बटोरने के लिए कूद पड़े लोग

5004.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
महाराष्ट्र के सांगली जिले के आटपाडी में नाले में बह रहे नोटों को पकड़ने बड़ी संख्या में लोग टूट पड़े। अंबाबाई नाले में 500 रुपये के ढेर सारे नोट बह रहे थे। इन नोटों को पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल शनिवार को साप्ताहिक बाजार में आए लोगों ने देखा कि नाले में 500 के नोट बह रहे हैं। इसके बाद लोग नोट पकड़ने के लिए नाले में कूद पड़े। अनुमान है कि नदी से लोगों ने करीब दो से ढाई लाख रुपये जमा कर लिये। 


जानकारी के अनुसार आटपाडी कस्बे में शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। यह बाजार गांव में ही अंबाबाई मंदिर के बगल में स्थित नाले के पास लगता है। सुबह के समय लोग वहां से आ-जा रहे थे.।सुबह करीब नौ बजे बाजार के लिए जा रहे कुछ लोगों ने देखा कि नाले से नोट बह रहे हैं। इसके बाद कुछ लोग पानी में उतरे और चेक किया कि नोट असली है या नहीं।  पांच सौ के नोट असली होने की जानकारी मिलने के बाद यह खबर आग की तरह फैल गई। इसके बाद नोट बटोरने के लिए बड़ी संख्या में लोग नाले में कूद पड़े। 


कहां से आए नोट?
इस बीच, सूचना मिलने पर आटपाडी पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को नाले से बाहर निकाला और नोटों को बटोरने का काम शुरू कर दिया है. लेकिन ये नोट कहां से आए? किसने और क्यों डाले? यह अभी तक समझ में नहीं आया है।
 

Tags - Money in the drain Maharashtra Sangli district Atpadi Pile of notes in the drain