logo

रिम्स में मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को पीटा, पुलिस तक पहुंचा मामला

RIMS5.jpeg

रांची 

रिम्स में मंगलवार देर रात मरीज के परिजन और चिकित्सकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें मरीज के परिजन एक चिकित्सक के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। मिली खबर के मुताबिक घटना मंगलवार रात 12 बजे के बाद की है। बताया गया है कि रिम्स के ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी के बाहर मारपीट की घटना हुई है। हालांकि, इसमें किसी पक्ष के व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। 

क्या है मामला 

मंगलवार देर रात कुछ लोग सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए रिम्स लेकर आये थे। इलाज में हो रही देरी से परिजन भड़क गये और चिकित्सक के साथ उलझ गये। कुछ देर के विवाद के बाद मामला हाथापाई में तब्दील में हो गया। मारपीट की सूचना बरियातू पुलिस को दी गयी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। 

 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn