logo

पलामू में यात्री वाहन खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत; 12 घायल 

accident39.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
लातेहार जिले के मनिका और पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव के पास शुक्रवार सुबह एक यात्री वाहन हादसे का शिकार हो गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की पूरी घटना
मनिका प्रखंड के रेवत गांव के कुछ लोग पलामू के लेस्लीगंज में कव्वाली सुनने गए थे। देर रात कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे यात्री वाहन से घर लौट रहे थे। रास्ते में बकोरिया पेट्रोल पंप के पास अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी बुरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।

इस हादसे में मजहर हुसैन नामक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल असमीना बीवी, रानी खातून, सुहानी परवीन और गफ्फार हुसैन समेत कई लोगों को इलाज के लिए मनिका अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक पांच लोगों की हालत नाजुक है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया जा रहा है। 
स्थानीय लोगों का मानना है कि देर रात तक जागने के कारण चालक को झपकी आ गई होगी, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Tags - Jharkhand News Latehar News Palamu News Road Accidents Death