logo

आउटसोर्सिंग कंपनी ने CM स्कूल के एक्सीलेंस के कर्मी को हटाया, नियमित करने की मांग; मानदेय भी है बकाया

मुकुंद.jpg

द फॉलोअप डेस्क रांची 

आउटसोर्सिंग कंपनी ने सीएम स्कूल के एक्सीलेंस कर्मियों को हटा दिया है। इनका एक माह का वेतन का भी बकाया है। अब ये कर्मी, जो कि लैब फैसिलिटेटर के पद पर कार्यरत हैं, सरकार से सेवा नियमित करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में मुकुंद महतो ने बताया कि अक्टूबर 2023 में JEPC के तहत JMD नामक कंपनी ने उन्हे काम पर रखा था। लगभग एक साल होने पर कंपनी की ओर से उन्हें मेल करके अपनी सेवा समाप्त करने के लिए कहा गया।  
उन्होंने आगे कहा कि कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वार्ता करने की कोशिश की लेकिन ये संभव नहीं हो पाया। राज्य के शिक्षा निदेशक ने उन्हे आश्वासन दिया कि उनके इस मुद्दे के बारे विचार किया जायेगा। इसके अलावा उनकी कुछ मांगें है जो वे सरकार समक्ष रखना चाहते हैं। 
ये हैं मांगे:
1.    वर्तमान में इनका मानदेय 9964 रुपए है, जिसे 20000 करने की मांग है।  
2.    सरकार इनकी सेवा नियमित करे और ऑउटसोर्सिंग कंपनी के हाथों में नहीं सौंपे। 
3.    अचानक उन्हें इनकी सेवा समाप्त करने के लिए कहा गया था। इन्हें वापस काम पर जल्द से जल्द बुला लिया जाए। 
4.    एक महीने का बकाया वेतन दिया जाए। 
5.    हर साल के अंत में इनके द्वारा किए गए काम के लिए अंक दिए जाएं, ताकि कहीं दूसरी जगह जब इनकी बहाली हो तो इन्हें कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

Tags - JMMJHHJHARKHANDRANCHINEWSCMSCHOOLHEMANTSOREN

Trending Now