logo

आज से झारखंड के 4 लोकसभा सीटों पर नामांकन, शुरू होगा चुनावी दंगल

नदूा1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में आज से चार लोकसभा सीटों के लिए नामांकन होगा। राज्य में पहले चरण का चुनाव 13 मई को है। सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में पहले चरण का चुनाव होगा। बता दें कि इन सीटों पर एनडीए, इंडिया गठबंधन, झापा, सीपीआइ ने अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी है। पहले चरण की चार सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। जबकि 29 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। 


राजनाथ सिंह होंगे शामिल 
बता दें कि खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के नामांकन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के नामांकन में भी इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे। सिंहभूम से गीता कोड़ा के नामांकन में बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे। जबकि, जोबा मांझी के नामांकन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन के शामिल हो सकते हैं। 


कहां किनमे मुकाबला
खूंटी प्रमुख प्रत्याशीः अर्जुन मुंडा-भाजपा, कालीचरण मुंडा-कांग्रेस
लोहरदगा प्रमुख प्रत्याशीः समीर उरांव-भाजपा, सुखदेव भगत-कांग्रेस
पलामू प्रमुख प्रत्याशीः वीडी राम-भाजपा, ममता भुइयां-राजद
सिंहभूम प्रमुख प्रत्याशीः गीता कोड़ा-भाजपा, जोबा मांझी-झामुमो


 

Tags - Nominations jharkhand 4 seat nomination jharkhand loksabha khunti seat arjun munda lohardaga seat 4 Lok Sabha seats of Jharkhand