logo

अब सड़क पर चलना हुआ महंगा, देना होगा अधिक टोल टैक्स, NHAI ने जारी किया नोटिफिकेशन 

TOLL.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
आज से सड़क पर चलना महंगा हो गया है। अब आपको अधिक टोल टैक्स देना होगा। एनएचएआइ ने इसके तहत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह 1 अप्रैल 2023 लागू होगा। एनएचएआइ के द्वारा बनाये गये फोरलेन-छह लेन नेशनल हाइवे में चलने वाले कार-जीप, हल्के, भारी वाहन, बस-ट्रक इत्यादि से टोल टैक्स के लिए नई दर जारी की गयी है। एनएच रांची-जमशेदपुर सड़क मार्ग में रांची-रड़गांव सेक्शन में एदलहातू टोल से अब कार, जीप, हल्के वाहनों से सिंगल जर्नी पर 115 रुपए टोल टैक्स लिए जाएंगे। रांची-रामगढ़-हजारीबाग सेक्शन में ओरमांझी के समीप पुंदाग टोल से अब 125 रुपये कार, जीप, हल्के वाहन से टोल की वसूली की जायेगी। यह सिंगल जर्नी में देना होगा। 


बड़े वाहनों के लिए भी टोल टैक्स बढ़ा 
मांडर टोल प्लाज में कार, जीप, हल्के वाहनों से 110 रुपये की वसूली की जाएगी। बिजुपाड़ा- कुरू सेक्शन, चास- रामगढ़ सेक्शन में सोसोखुर्द टोल से दुमका- देवघर सेक्शन सहित अन्य टोल प्लाजा के टैक्स में भी वृध्दि हुई है। बड़े वाहनों के लिए भी दर बढाई गई हैं। वहीं टोल प्लाजा के 20 किमी के अंदर के लोकल लोगों के लिए नन कामर्शियल गाड़ियों के लिए 330 रुपये में मासिक पास बनेगा। बता दें कि झारखंड में कुल 14 टोल प्लाजा हैं। रांची के समीप चार टोल प्लाजा हैं। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT