द फॉलोअप डेस्क
गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह गैस रिसाव के कारण एक गंभीर हादसा हो गया, जिसमें एक दंपती बुरी तरह झुलस गए। यह घटना दुरदुरिया गांव में हुई, जहां निवासी गौरी उरांव (48) और उनके पति रंथू उरांव (58) की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय दंपती चाय बनाने के लिए रसोई में गए थे। आशंका जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर में रात से रिसाव हो रहा था। जैसे ही उन्होंने माचिस जलाई, रसोई में आग भड़क उठी और दोनों उसकी चपेट में आ गए।
हादसे के वक्त घर में सिर्फ दंपती मौजूद थे, जबकि उनके बच्चे बाहर गए हुए थे। आग लगते ही उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल की डॉक्टर श्वेता कुमारी ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स (रांची) रेफर कर दिया है।