logo

गिरिडीह में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या की, पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ा

KNIFE2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह जिले में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फिटकोरिया पंचायत के कजरो गांव है। पति ने पत्नी की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेत कर कर हत्या की है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका का शव उसके घर में खून से सना हुआ पाया गया है। मृतिका 31 वर्षीय आसमा खातून मकसूद अंसारी की पत्नी थी। 


शुक्रवार की रात महिला अपनी बेटी के साथ घर पर सोई हुई थी। उसका पति अपने बेटे को साथ किसी शादी में गया था। इसी दौरान देर रात आरोपी पति चुपके से अपने घर वापस लौटा और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फिर से वापस शादी के घर लौट गया ताकी किसी को शक ना हो। सुबह बेटी सो कर उठी तो उसने मां को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ देखा। बेटी के हल्ला करने पर आस पड़ोस के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई। 


पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल शुरू की. मौके पर हत्या में इस्तेमाल खून से सना चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से स्कैन किया गया। वहीं पुलिस ने जब मृतिका आसमा खातून की बेटी और अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की तो शक की सूई पति मकसूद अंसारी पर गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी पति की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।