logo

खबर का असर : तिनसोगड़ा के समीप जल्द बनेगा रेलवे अंडरपास ब्रिज- जीएम

GM_SIMDEGA_1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

27 अप्रैल 2023 को द फॉलोअप में खबर छपी थी। जिसका बड़ा असर हुआ है। खबर थी कि सिमडेगा बानो के तीनसोंड़ा के समीप अंडरपास ब्रिज नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को रेलवे लाइन पार करके स्कूल जाना पड़ता है। जान हथेली पर रखकर स्कूल जाते हैं बच्चे, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना खबर प्रकाशित होने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अर्चना जोशी ने 27 अप्रैल गुरुवार को इस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे लाइन के नीचे रेलवे अंडरपास (RUP) ब्रिज बनाने की स्वीकृति दे दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही तीनसोंगड़ा में अंडरपास ब्रिज बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होने हटिया बंडामुंडा रेलखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने रेलवे के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

दुर्घटना होने की आशंका बनी है रहती

बता दें कि तिनसोगड़ा के समीप अंडरपास ब्रिज नहीं होने के कारण प्रतिदिन स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं रेलवे लाइन पार कर अपने जान जोखिम में डाल कर आते हैं, वहीं इस मार्ग से राहगीरों का भी आना-जाना होता हैं। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। वहीं रेलवे दोहरीकरण कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसमें अधिकतर ट्रेन चलने से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया सोमारी कैथवार के डीएम, सांसद सहित अन्य लोगों को आवेदन दिया था। लेकिन, कोई पहल नहीं की गई थी। वहीं, जीएम अर्चना जोशी के दौरे के क्रम में आवेदन देकर अंडरपास बनाने की मांग की गई। जिसकी स्वीकृति प्रदान कर दी। इस दौरान उन्होंने  रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही रेलवे दोहरीकरण कार्य के प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT