logo

झारखंड में आज NDA की बैठक, नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की होगी कोशिश

BABULAL18.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं। सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से जीत की रणनीति तैयार करने में जुट गई है। झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसी बीच सीट बंटवारे व प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में एनडीए की बैठक होनी है। बैठक में जीत की रणनीति तैयारी की जाएगी। यह बैठक दिन के 11 बजे से होनेवाली है। जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी शामिल होंगे। 


कौन-कौन बैठक में होंगे शामिल
आज की बैठक में पार्टी के विधायक, लोकसभा प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक के साथ वैसे सांसदों को बुलाया गया है, जिनका इस बार टिकट कटा है। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे। टिकट बंटने के बाद कई कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जतायी है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी इनसे संवाद कर नाराजगी दूर करने की पहल करेंगे। 


एकजुटता दिखाएगी भाजपा 
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में चुनाव के मुद्दों के साथ-साथ विपक्ष को करारा जवाब देने को लेकर भी रणनीति बनेगी। वैसे सांसद जिनका इस बार टिकट कटा है, उन्हें भी जिम्मेवारी देने दिया जा सकता है। इस बैठक के माध्यम से एनडीए अपनी एकजुटता दिखायेगी।  

Tags - BJP NEWS BJP JHARKHAND BABULAL MARANDI AMAR BAURI BJP WORKERS LAXMIKANT BAJPAYE JHARKHAND NEWS JAHRKHAND LATEST NEWS LOKSABHA ELECTION 2024NDA meeting in Jharkhand