logo

सांसद प्रदीप वर्मा ने महाकुंभ में किया पवित्र स्नान, परिवार के साथ लगाई की आस्था की डुबकी

जीो्गज2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने आज प्रयागराज महाकुंभ के संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ आस्था की डुबकी लगाई। जो वीडियो सामने आया है वह बेहद सुंदर है। नदी की बहती जलधारा के बीच प्रदीप वर्मा अपने पूरे परिवार के साथ संगम में स्नान करते दिख रहे हैं। इस दौरान प्रदीप वर्मा लगातार कई बार डुबकी लगाते दिख रहे हैं। डुबकी लगाने के साथ ही उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य भी अर्पित किया है। बता दें कि महाकुंभ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इसके बावजूद भी आस्था का सैलाब प्रयागराज में देखने को मिल रहा है। घंटों जाम में फंसने और ट्रेन में भीड़ होने के बावजूद भी लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं। अब केवल 7 दिन महाकुंभ में बचे हुए है ऐसे में लोग कोशिश कर रहे हैं कि वह किसी भी तरह से महाकुंभ में पहुंचकर पवित्र स्नान कर लें। बता दें कि 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन हो जाएगा।