logo

हजारीबाग में 1 करोड़ का शराब बरामद, बंद मकान में किया गया था भंडारण

1500.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दारू थाना क्षेत्र के जोनिया गांव में एक बंद मकान से 1500 पेटी शराब बरामद की गई है। जिसकी कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है। यह कार्रवाई सहायक उत्पाद आयुक्त शिव कुमार साहू के नेतृत्व में की गई है। दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में उत्पाद निरीक्षक, पुलिस बल और अन्य अधिकारी शामिल थे। छापेमारी के दौरान मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह मकान लंबे समय से बंद था। इसका इस्तेमाल अवैध शराब रखने के लिए किया जा रहा था। विभाग अब जांच कर रहा है कि शराब कहां से आई और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है। सहायक आयुक्त साहू ने कहा कि राज्य में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।