logo

अनंत ओझा को मिली जान से मारने की धमकी, वाई प्लस सुरक्षा की मांग 

ANANT_OJHA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी के कद्दावर नेता और 2 बार विधायक रहे अनंत कुमार ओझा को बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में उन्होंने साहिबगंज के नगर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। इसके साथ ही उन्होंने डीजीपी अनुराग गुप्ता को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने डीजीपी से वाई प्लस सुरक्षा श्रेणी की मांग की है। 

मिली जानकारी के अनुसार अनंत कुमार ओझा 16 फरवरी को अपने साहिबगंज स्थित कार्यालय में थे। इसी दौरान उन्हें 8645327148 नंबर से मिस्डकॉल आया था। इसके बाद उन्होंने कॉल बैक किया तो दूसरी तरफ से गाली गलौज की जाने लगी। आरोपी ने कहा कि बार बार बांग्लादेशी-बांग्लादेशी आवाज उठाते हो सुधर जाओ, वरना जान से मार देंगे। इसके बाद उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने अपने हाउस गार्ड हटाने और सुरक्षा कम किए जाने पर चिंता भी जतायी। बता दें कि 2024 में विधानसभा में विपरीत जनादेश मिलने के बाद उनके आवास से गार्ड हटा दिए गए हैं। साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन से प्रतिनियुक्त अंगरक्षकों को भी हटाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने डीजीपी अनुराग गुप्ता से मांग की है कि उन्हें वाई प्लस सुरक्षा श्रेणी दी जीए। इस संबंध में उन्होंने आईजी विशेष शाखा प्रभात कुमार को भी पत्राचार किया है। 

पत्र में उन्होंने बताया कि संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर वह लगातार आवाज उठाते आए हैं। इस कारण देश विरोधी ताकतों के द्वारा पूर्व में भी उन्हें धमकी मिल चुकी है। कई संदिग्ध उनका पीछा भी करते हैं। 2018 में भी धमकी मिलने के बाद तत्कालीन मुख्य सचेतक और वर्तमान में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार को पत्र लिखा था, जिसके बाद उन्हें 1-4 की सुरक्षा मिली थी। वहीं पुलिस ने चेन्नई और कोलकाता जाकर संदिग्धों पर कार्रवाई की थी। इस बार भी उन्होंने डीजीपी अनुराग गुप्ता से वाई प्लस सुरक्षा श्रेणी की मांग की है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Anant Ojha Death Threat Y Plus Security