logo

जमशेदपुर : कुड़मी समाज का आंदोलन जारी, रेलवे ने टाटा-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन सोमवार को किया रद्द

TRAIN13.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कुड़मी समाज अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल होने के लिए लगातार आंदोलन कर रहा है। वहीं, अब आंदोलन ने तेजी पकड़नी शुरू कर दी है। जिसके कारण 4 दिनों से ट्रेनों की परिचालन काफी प्रभावित है। इसे लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा हर दिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। वहीं, लगातार हो रहे आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 10 अप्रैल सोमवार को टाटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18185 टाटा- गोडडा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन को रद्द कर दिया है। इसी वजह से मंगलवार 11 अप्रैल को गोड़डा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18186 गोडडा-टाटा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कुड़मी समाज के आंदोलन को लेकर 54 अप-डाउन ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

यात्रियों की बढ़ी परेसानी
मालूम हो कि रेल चक्का जाम आंदोलन के कारण बीते 5 अप्रैल से टाटानगर से बिहार एक भी ट्रेन नहीं गई है। जिसके वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अचानक  ट्रेनें रद्द होने से लोगों को अतिरिक्त पैसे देकर बसों से अपनी यात्रा करनी पड़ रही हैं। सोमवार को बिहार के लिए बोकारो, धनबाद, जेसीडीह, क्यूल , भागलपुर होते हुए गोडडा जाने वाली टाटा-गोडडा एक्सप्रेस जाती हैं। लोगों का उम्मीद थी कि ये ट्रेन के चलने से कुछ राहत मिल जाएगा। लेकिन, एका एक 8 अप्रैल को रेलवे ने इस ट्रेन को रद्द करने की घोषणा कर दी हैं। वहीं, इस ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी होगी। रेलवे के इस रवैया से यात्रियों में रेलवे के प्रति आक्रोश है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT