द फॉलोअप डेस्कः
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को आज भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिली। बता दें कि पूजा सिंघल को इससे पहले पीएमएलए कोर्ट औऱ हाईकोर्ट से भी निराशा ही हाथ लगी थी। गौरतलब है कि पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था। अब पूजा सिंघल की जमानत पर 1 दिसंबर को सुनवाई होगी। ऐसे में पूजा सिंघल की दिवाली और छठ जेल में ही बीतेगी। पीएमएलए कोर्ट और उसके बाद हाइकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर रूख किया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुविाई के लिए 31 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की थी। अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 1 दिसंबर की तिथि मुकर्रर की है।
बता दें कि पूजा सिंघल मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद हैं। पिछले साल 6 मई को उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जिसके बाद करोड़ों कैश बरामद हुए थे। 11 मई 2022 की शाम ईडी ने उनको गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह होटवार जेल में बंद हैं। हालांकि इस दौरान कई बार उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उनको रिम्स में भर्ती कराया गया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N