द फॉलोअप डेस्क
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आज मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (MMGSY) के अंतर्गत हिसरा बरवाड़ीह से शोले तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। करीब 2.9 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह 3 किलोमीटर लंबी सड़क न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, बल्कि स्थानीय निवासियों को सुगम और सुरक्षित आवागमन का रास्ता भी प्रदान करेगी।