भोजपुर
बड़हरा जिला भोजपुर की चार पंचायत – धमार, एकवना, मटुकपुर पंचायत के ग्राम रामशहर, राजपुर पंचायत के ग्राम मानिकपुर में समाजसेवी अजय सिंह, बखोरापुर द्वारा पुलिस एवं आर्मी में भर्ती की तैयारियों के मद्देनज़र युवाओं को जंपिंग गद्दा प्रदान किया गया। इससे उन्हें शारीरिक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। अजय सिंह ने अब तक बड़हरा के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों में 20 से अधिक गांवों में जंपिंग गद्दा वितरित कर चुके हैं। इसके अलावा, 300 से अधिक गांवों में खेल सामग्री का वितरण भी किया गया है। यह कार्यक्रम लगातार जारी है और युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ उनके खेल-कूद एवं फिटनेस स्तर को भी ऊंचा उठाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
इस दौरान उपस्थित युवाओं ने जंपिंग गद्दा के उपयोग के महत्व को समझते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से युवा न केवल फिजिकल फिटनेस बेहतर कर सकेंगे, बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने हेतु भी सक्षम बनेंगे। यह पहल न केवल भर्ती की तैयारियों को बल दे रही है, बल्कि समाज में युवाओं के बीच खेल और शारीरिक विकास की महत्ता को भी उजागर कर रही है। आगे भी इस तरह के वितरण कार्यक्रम जारी रहेंगे, जिससे देश के हर कोने तक खेल सामग्री पहुँच सके और युवाओं की क्षमता में निखार आ सके।