द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर MGM अस्पताल के बी ब्लॉक का एक छज्जा अचानक गिर गया, इसमें इस हादसे में 3 मरीज की मलबे में दबकर मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, ''हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। भवन का हिस्सा गिरने से हुई त्रासदी बेहद दुखद है। 3 लोगों की मृत्यु हुई है, एक शव की तलाश जारी है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे, परिजनों को शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर देर रात मैं व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की और जिला प्रशासन व अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। एनडीआरएफ व जिला प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। एक सप्ताह में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। झारखंड सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।''