logo

जमशेदपुर में चलती कार में लगी आग, चालक की जलकर दर्दनाक मौत  

BURNED_CAR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रविवार सुबह जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित भाटिया बस्ती मरीन ड्राइव रोड पर एक भयानक हादसा हो गया। एक चलती कार में अचानक आग लग गयी, जिसमें कार चला रहे व्यक्ति की जलकर मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। लोग जब तक कुछ समझ पाते, कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर चुकी थी। 

चालक इतनी बुरी तरह झुलस गया है कि उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान की कोशिश में जुटी है। हैरानी की बात यह रही कि घटना के वक्त वहां मौजूद कई लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने चालक को बचने की कोशिश नहीं की। लोग कार में आग लगने की वजह को लेकर बातें करते रहे, लेकिन अंदर कोई फंसा है, इसका अंदाजा किसी को नहीं हुआ। 

सूचना मिलते ही कदमा थाना की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस वाहन नंबर के जरिए कार मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिससे मृतक की पहचान हो सके। 


 

Tags - Jharkhand News Jamshedpur News Jamshedpur Latest News Car catches fire driver dies