द फॉलोअप डेस्क
रविवार तड़के सीतामढ़ी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गयी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रामपुर हरि थाना क्षेत्र के पास NH 77 पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ जब स्कॉर्पियो में सवार एक परिवार शादी समारोह से पटना से बोंखऱा प्रखंड के हरिनगर गांव लौट रहा था। रास्ते में सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जा रही स्कॉर्पियो की मुजफ्फरपुर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी।
इस हादसे में 22 वर्षीय राजु कुमार, 48 वर्षीय पार्वती देवी और सरोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। सभी मृतक उमेश मंडल के परिवार के सदस्य थे और बोखड़ा थाना क्षेत्र के निवासी थे। हादसे में घायल 4 लोगों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह चकनाचूर हो गयी। ट्रक का एक चक्का भी निकल गया। हादसा देखकर मौके पर पहुंचे लोग दहशत में आ गए। हादसे के बाद NH 77 पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची महिंदवारा थाना पुलिस ने यातायात नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा गया। उनका कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। मृतकों के शवों को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।