द फॉलोअप डेस्क
धनबाद जिले में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है। झरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने आरोपी सत्यांसु राऊत और उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने न सिर्फ उससे संबंध बनाए, बल्कि उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया।
शादी के नाम पर पैसों की मांग
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 2021 में बोर्रागढ़ कॉलोनी में एक शादी समारोह के दौरान उसकी मुलाकात सत्यांसु राऊत से हुई। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। सत्यांसु ने प्यार का इजहार कर शादी का प्रस्ताव दिया और शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी अपनी मां के साथ युवती के घर आया और युवती की मां से 3 लाख रुपये ले लिए। इसके अलावा युवती को भी फोन कर 50 हजार रुपये की मांग की। साथ ही 1 लाख रुपये का फोन भी फाइनेंस कराया।
वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और दोस्तों से शोषण
युवती ने आरोप लगाया कि सत्यांसु ने चोरी से उसके अश्लील वीडियो बना लिए और उन्हें दिखाकर बार-बार ब्लैकमेल करता रहा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने अपने दोस्तों गोलू रवानी और आनंद रवानी से भी उसका रेप कराया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी और उसके साथी उसे धमकाते रहे। विरोध करने पर रास्ते में रोक कर एसिड फेंकने की धमकी दी गई। युवती ने न्याय की मांग करते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। झरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।