logo

सड़क हादसे में 4 आदिवासियों की मौत और 15 घायल, भैंस बचाने के चक्कर में हुई दर्दनाक घटना 

accident39.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक भैंस को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से 4 आदिवासी व्यक्तियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे घाटीगांव इलाके में हुई।

घाटीगांव थाने के प्रभारी जीवनलाल माहौर ने कहा कि सहरिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग जड़ी-बूटी इकट्ठा करने के लिए पाई खो गांव के जंगल में गए थे, जब वे कैत गांव लौट रहे थे तो तिलावली चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक एक भैंस को टक्कर से बचाने की कोशिश करने लगा, तभी नियंत्रण खोने की वजह से वाहन पलट गया। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान फूलवती (45), रामदास (46), अरुण (14) और कस्तूरी बाई (65) के रूप में हुई है।

Tags - National News National Latest News National Hindi News Road Accident Death of 4 tribals Madhya Pradesh