logo

Manipur Violence : बिहार के 2 मजदूरों की मणिपुर में हत्या, गोली मारकर उतारा मौत के घाट

DEATH10.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मणिपुर में लगातार हिंसा जारी है, इसमें शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में बिहार के 2 किशोरों की हत्या कर दी गई। यह घटना काकचिंग जिले की है, जहां बिहार के 2 प्रवासी मजदूरों सहित 3 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, दोनों प्रवासी मजदूरों की हत्या करने वालों की अब तक पहचान नहीं हो पायी है। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि घटना शनिवार शाम करीब 5:20 बजे की है। कंस्ट्रक्शन का काम करते थे मजदूर
बता दें कि दोनों मृतक काकचिंग जिले के केइराक में कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। घटना के समय वो काम से वापस लौट रहे थे। तभी उनपर हमला किया गया। वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना पंचायत कार्यालय के पास हुई है। इस घटना में मरने वालों की पहचान 18 वर्षीय सुनालाल कुमार और 17 वर्षीय दशरथ कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के निवासी थे।

गोली मारकर की गई हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, घटना काकचिंग-वाबागई रोड पर उस वक्त हुई जब पीड़ित साइकिल पर सवार होकर काकचिंग बाजार स्थित अपने किराए के घर लौट रहे थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने दोनों मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी।

Tags - Manipur Violence 2 Death Labours shot death Manipur News Bihar News