logo

AJSU को एक और झटका : मनीष नाथ शाहदेव के बाद अब प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने दिया इस्तीफा

VISHAL1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
आजसू पार्टी के प्रदेश महासचिव विशाल कुमार महतो ने पार्टी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पत्र में लिखा कि मैं विगत 11 वर्षों से आजसू पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में निस्वार्थ भाव से कार्य करता रहा हूं। मैंने वर्ष 2016 में विनोबा भावे विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पी. के. रॉय महाविद्यालय के छात्र संघ सचिव पद पर जीत हासिल किया। इसके बाद मुझे आजसू छात्र संघ का नेतृत्व करते हुए विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का मौका मिला।

उन्होंने आगे कहा कि मैं एक आम कार्यकर्ता के रूप में आजसू छात्र संघ से जुड़ा था जिसके बाद मुझे कॉलेज अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव जैसे पदों का दायित्व मिला जिसे मैं निस्वार्थ भाव से ईमानदारी से अपने क्षमता अनुसार निर्वाहन किया। लेकिन आज मैं अपने व्यक्तिगत कारणों से अपने दायित्वो से मुक्त होना चाहता हूं। इसलिए मैं भारी मन से अपने सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।

बता दें कि 14 दिसंबर को भी आजसू पार्टी के राज्य संयोजक डॉ लाल मनीष नाथ शाहदेव ने पार्टी के सभी पदो और प्रथामिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं वैक्तिगत कारणों से आजसू पार्टी के सभी पदो और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देता हूं। विगत 20 सालों से पार्टी और पार्टी के सभी लोगों ने अपार प्यार और सहयोग दिया इसके लिए मैं सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। साथ ही पार्टी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News AJSU State General Secretary Resignation