logo

रांची : नवनिर्मित डिस्टलरी वेंडर मार्केट में लॉटरी से 74 विक्रेताओं को मिली जगह, जाम से मिलेगी निजात

DUKAN.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रांची मेयर डॉ आशा लकड़ा की उपस्थिती में 1 अप्रैल शनिवार को लालपुर-कोकर मार्ग स्थित नवनिर्मित डिस्टलरी वेंडर मार्केट में स्थल निर्धारित करने के लिए पर्ची के माध्यम से लॉटरी किया गया है। इस दौरान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि लगातार वर्ष 2008 से ही लालपुर- कोकर मार्ग के फल-सब्जी एवं मांस-मछली के विक्रेताओं को व्यवस्थित करने के लिए प्रयास किया जा रहा था आज यह धारातल पर उतरा है आज लॉटरी के माध्यम से लालपुर- कोकर मार्ग स्थित डिस्टलरी वेंडर मार्केट में 74 मांस-मछली के फूटपाथ विक्रेताओं को व्यवस्थित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद निर्देश दिया जा चुका है कि अगले 15 दिनों के अंदर सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित करने के लिए सूची तैयार करते हुए लॉटरी किया जाए जिससे की लालपुर- कोकर मार्ग के सभी वेंडर्स व्यवस्थित हो सके और यातायात सुगम रहे।

 यह भी पढ़ें: परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे सुदेश महतो, अचानक क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण टकराए

अतिक्रमण हटने से ट्रैफिक होगी सरल

इस दौरान उन्होंने सभी विक्रताओं से अपील कते हुए कहा कि वेंडर्स को जगह आवंटन करने का मुख्य उद्देश्य है जहां गरीब वेंडर्स को उनका स्थाई जगह आवंटन होगा। वहीं, दूसरी ओर सड़क किनारे अतिक्रमण हटने से ट्रैफिक भी सरल होगी। इसके साथ ही नागरिकों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। वहीं, उन्होंने सभी क्रताओं से  कहा कि आप को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी और स्थल निर्धारित होने के बाद कोई विक्रेता सड़क पर दुकान नहीं लगाएंगे और ना ही किसी और को लगाने देंगे। इस दौरान कार्यक्रम में वार्ड अर्जुन यादव, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह, नगर अभियान प्रबंधक एवं फूटपाथ विक्रेता उक्त लौटरी प्रक्रिया में शमिल हुए।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT