logo

चतरा में महुआ चुनने गए 2 ग्रामीणों पर गिरी आसमानी बिजली, एक की मौत; दूसरा गंभीर  

THUNDER.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। महुआ चुनने जंगल गए 2 ग्रामीणों पर वज्रपात गिर गया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान अमरेश सिंह (48) के रूप में हुई है, जबकि घायल का नाम महेश बताया जा रहा है। दोनों गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर महुआ चुनने गए थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला, तेज बारिश के साथ बिजली गिरी और यह हादसा हो गया। 

घायल महेश को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अमरेश सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Chatra News Chatra Latest News Lightning one died