logo

लगातार फोन करने पर भी बाबूलाल मरांडी से बात नहीं की देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग

WhatsApp_Image_2025-04-14_at_18_50_10.jpeg

द फॉलोअप डेस्क

देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी को इग्नोर करके चलते हैं। कई प्रयास के बाद भी वह बाबूलाल मरांडी से बातचीत करने से इंकार कर दिया। इसकी शिकायत बाबूलाल मरांडी के वरीय आप्त सचिव राजेंद्र तिवारी ने प्रेस रिलीज जारी कर मीडिया को दिया है। उसमें राजेंद्र तिवारी ने कहा है कि आज प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग से किसी पीड़ित के मामले में बात करना चाह रहे थे। दिन के 1.45 बजे से दिन के 3.11 बजे तक उन्हें सात बार कॉल किया। बात नहीं करने पर एसपी के नंबर पर उन्होंने text message भी भेजा। उस मेसेज के माध्यम से एसपी को बताया गया कि बाबूलाल मरांडी जी उनसे बात करना चाहते हैं। उसके बाद उन्होंने व्हाट्स अप मेसेज भी भेजा। मेसेज देखने के बाद भी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कॉल बैक नहीं किया। इसके बाद उन्होंने बाबूलाल जी को इससे अवगत कराया। राजेंद्र तिवारी ने कहा है कि राज्य के नेता प्रतिपक्ष का फ़ोन नहीं रिसीव करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। SP की कार्यशैली ठीक नहीं है। मनमानी और स्वच्छन्दता दर्शित होता है।

डुंगडुंग ने फॉलोअप के साथ भी उदंडता दिखायी

द फॉलोअप ने कोशिश की कि इस मामले में देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग का भी पक्ष ले लिया जाए। इसके लिए उनके मोबाइल नंबर 9470591079 पर फोन किया गया। पहले तो कौन बोल रहे हैं। जब परिचय दिया गया तो बेवजह उखड़ गए। बिना पूरी बात सुने फोन रखो कहते हुए फोन काट दी। एक जिम्मेदार पदाधिकारी का इस तरह का व्यवहार और बातचीत यह दर्शाता है कि आम और गरीब जनता के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा।

Tags - sp deoghar babulala marandijharkhand news