logo

गुड न्यूज : रिम्स में जल्द शुरू हो जायेगा मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट, स्वास्थ्य को विभाग भेजा गया प्रस्ताव 

RIMS2.jpeg

रांची 

रिम्स, रांची में जल्दी ही किडनी ट्रांसप्लांट हो सकेगा। इसके लिए दूसरे चरण का प्रयास तेज हो गया है। रिम्स के स्टेट आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है। प्रस्ताव में जानकारी दी गयी है कि रिम्स में नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, सुपर स्पेशियलिटी विंग के अतिरिक्त अलावा प्रशिक्षित एनिस्थिसिया विभाग के चिकित्सक हैं। इसलिए रिम्स में किडनी ट्रांसप्लांट को अनुमति मिलने के बाद शुरू किया जा सकता है। इससे राज्य के मरीजों को सुविधा होगी। गौरतलब है कि नेफ्रोलॉजी विभाग में 25 बेड का डायलिसिस यूनिट भी बनाया जा रहा है। 25 बेड के इस विंग में नेफ्रो प्लस की मदद ली जा रही है। नेफ्रो प्लस से अनुबंध कर सेटअप तैयार हो चुका है। रिम्स में मशीनें भी आ गयी हैं। फिलहाल आंतरिक व्यवस्था निर्माण चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक महीने के बाद यह विंग मरीजों के लिए तैयार हो जायेगा। 

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के पचंबा में करम पर्व के लिए बालू लाने गयी चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N