गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या विकराल हो जाती है। इसी को देखते विधायक राजेश कच्छप ने धुर्वा स्थित अपने सरकारी आवास पर बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (पूर्वी एवं पश्चिमी) रांची के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने खिजरी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विधायक ने क्षेत्र के खराब चापाकल, जलमीनार को जल्द से जल्द मरम्मती कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी खराब चापाकल एवं जलमीनार को मरम्मती कराने के लिए कही।
इस दौरान विधायक ने सभी योजनाओं को समय सीमा पर पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मनमाने ढंग से कार्य करने वाले संवेदक पर नजर रखी जाए। इसके बाद मौजूद दोनों कार्यपालक अभियंता ने कनीय अभियंताओं को जल्द से जल्द मरम्मती करने का आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पूर्वी एवं पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता राजेश रंजन, अनील प्रसाद गुप्ता, सहायक अभियंता भुपेंद्र सिंह, कनीय अभियंता नामकुम भीम टोप्पो, कनीय अभियंता ओरमांझी प्रभु शंकर, कनीय अभियंता अनगड़ा बिन्देश्वरी यादव, कनीय अभियंता नगड़ी विजय कुमार, सुनील उरांव, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक, एवं अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT