logo

कालीचरण मुंडा आज करेंगे नामांकन, मां दिउड़ी का लिया आशीर्वाद

कोोतगम.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
खूंटी से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा आज नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। नामांकन दाखिल में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी गुलाम मीर अहमद, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,  कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोन्गाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा, बंधु तिर्की, गठबंधन के कई जानेमाने नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।


माता रानी के चरणों में मत्था टेक लिया जीत का आशीर्वाद
कालीचरण मुंडा ने नामांकन दाखिल करने से पहले तमाड़ स्थित प्राचीनकालीन सोलहभुजी दिउड़ी मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की। माता के चरणों में मत्था टेक जीत के लिये आशीर्वाद मांगा। कालीचरण मुंडा ने कहा कि दिउड़ी माता रानी पर मेरी अटूट आस्था है। मैं निरंतर माता के दरबार में हाजरी लगाने आता हूं। चुनाव की तैयारी भी मैंने माता रानी के दरबार से आशीर्वाद लेकर ही शुरुआत किया था। 


नामांकन के अवसर पर स्थानीय को-ऑपरेटिव मैदान से समाहरणालय तक रोड शो का आयोजन होगा। इसके बाद कालीचरण मुंडा नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं को-ऑपरेटिव मैदान में सभा का आयोजन होगा। इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित अन्य शामिल रहेंगे। आज खूंटी का माहौल गर्म होगा क्योंकि दोनों प्रमुख दलों के नामांकन एक ही दिन होना है। दोनों दल अपने-अपने जुलूस के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारी पहले ही पूरी की गयी है.
 

Tags - Khunti news Khunti news Kalicharan Munda Congress candidate Kalicharan nomination Kalicharan