रांची
JSSC ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (Postgraduate Trained Teachers) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग भर्ती) का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है। इसके लिए विज्ञापन संख्या 02/2023 एवं 03/2023 प्रकाशित किया गया था। इसके तहत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक अर्थशास्त्र विषय के पदों पर मेधाक्रमानुसार चयनित अभ्यर्थियों का द्वितीय चरण का रिजल्ट इस प्रकार है-
विषय - अर्थशास्त्र (सीधी भर्ती नियमित रिक्ति)
अनारक्षित 11220148 (स्वलीनता / बौद्धिक निःशक्तता / बहु निःशक्तता), 11421086 (कुल संख्या 02)
अनुसूचित जनजाति 11420088. (कुल संख्या-01)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गः 10221280, 11420109, 11521089, 12320212, 12321169. (कुल संख्या-05)
2 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक अर्थशास्त्र विषय के लिए शेष रिक्तियों के विरूद्ध परीक्षाफल का प्रकाशन यथाशीघ्र की जायेगी।