logo

JRGA Foundation महिला उद्यमियों को देगा नया मंच, वस्त्र उद्योग में बदलाव की लहर

jrdanew.jpg

रांची
झारखंड में महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने और वस्त्र उद्योग को नई दिशा देने के लिए JRGA Foundation एक विशेष पहल कर रहा है। 11 से 13 अप्रैल, 2025 तक ऑड्रे हाउस, कांके रोड, रांची में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला उद्यमियों को नए व्यापारिक अवसरों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन महिला उद्यमियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो वस्त्र और परिधान उद्योग में अपने कदम जमाना चाहती हैं। इस दौरान उद्योग जगत के दिग्गजों और विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा, जिसमें व्यापार विकास, वित्तीय साक्षरता और बाजार तक पहुंच जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी।


35-40 महिला उद्यमियों को मिलेगा मंच
कार्यक्रम की खासियत यह होगी कि 35 से 40 महिला उद्यमियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और अपनी फैशन प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इससे उन्हें न केवल व्यापारिक लाभ मिलेगा बल्कि उद्योग में अपनी पहचान बनाने का भी मौका मिलेगा।
उद्योग मंत्री करेंगे विशेष संबोधन
कार्यक्रम के समापन दिवस यानी 13 अप्रैल को झारखंड के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव उपस्थित रहेंगे और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे। वहीं, JRGA Foundation के अध्यक्ष श्री अभिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि इस पहल को राज्य सरकार और अन्य संस्थानों का भी पूरा समर्थन मिलेगा। JRGA Foundation के इस प्रयास से झारखंड को वस्त्र उद्योग के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

अधिक जानकारी के लिए डॉ. सीमा सिंह (संयुक्त सचिव): 9031252555 /  डॉ. शिप्रा: (निदेशक) 9031252555 से संपर्क करने के लिए कहा गया है। 

Tags - jrga foundation woman ranchi jharkhand news

Trending Now