logo

हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए गढ़वा में हुआ अखंड कीर्तन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी हुए शामिल

kritan.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गढ़वा की झामुमो महिला मोर्चा ने हेमंत सोरेन की रिहाई और न्याय दिलाने के लिए गढ़देवी  मंदिर के प्रांगण में अखंड भजन कीर्तन का आयोजन किया। महिलाओं ने मन्नत मांगी है कि जल्द से जल्द हेमंत सोरेन की रिहाई हो जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया है। झूठे और बेबुनियाद केस में फंसाकर हेमंत सोरेन को जेल भेजा है। मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कीर्तन का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स पर जारी किया है। 


मिथिलेश ठाकुर ने किया ट्वीट 
मिथिलेश ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ हो रही साज़िश को विफल करने और हेमंत सोरेन को न्याय दिलाने के लिए झामुमो महिला मोर्चा,गढ़वा द्वारा माता गढ़देवी के प्रांगण में अखंड भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।


31 जनवरी को हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं। 31 जनवरी को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद हेमंत को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उनसे लगातार 13 दिनों तक रिमांड में पूछताछ की गई। 15 फरवरी को PMLA कोर्ट ने हेमंत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल हेमंत सोरेन 7 मार्च तक न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे। 

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86